Skip to main content

अमिताभ हुए दुर्घटना के शिकार ,अन्य 5 स्टार्स जो बचे बाल -बाल !!!!

अमिताभ हुए दुर्घटना के शिकार ,अन्य 5 स्टार्स जो बचे बाल -बाल !!!!

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन एक सड़क हादसे में बाल-बाल बचे। अमिताभ पिछले हफ्ते एक कार्यक्रम में शामिल होने कोलकाता पहुंचे थे। जहां उनकी गाड़ी का पिछला पहिया निकल गयाऔर अमिताभ की जान बच गई। आइए जानें और कौन-कौन सितारे हुए हादसे का शिकार....अमिताभ बच्‍चन
मेगास्‍टार अमिताभ बच्‍चन का हादसों से पुराना रिश्ता जान पड़ता है। इतने लंबे फिल्‍मी करियर में उनके साथ कई हादसे हो चुके हैं। फिल्‍म कुली की शूटिंग के दौरान उन्‍हें गंभीर चोट लगी थी। बस समझिए अमिताभ मौत के मुंह से वापस आए थे। इसके अलावा फिल्‍म 'अलादीन' के सेट पर बच्चन जी दो बार हादसे का शि‍कार हुए थे। दूसरी बार उनका पैर क‍िसी सेट पर पड़ी सामान में फंस गया था। जि‍ससे उस दौरान ग‍िरने पर उन्‍हें पैर में काफी गहरी चोट आई थी। अब नया मामला उनकी कार एक्‍सीडेंट का है, फिलहाल राज्‍य सरकार ने ट्रैवल एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।शाहरुख खान
शाहरूख खान-काजोल स्टारर फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग के दौरान किंग खान पानी में डूबते बचे थे। दरअसल फिल्‍म के एक गाने गेरूआ की शूटिंग चल रही थी। ये गाना बहुत ही खूबसूरत लोकेशन पर शूट हुआ है। इस गाने का एक सीन झरने के किनारे शूट हो रहा था। तब अचानक ही शाहरुख का पैर फिसल गया। ऐसे में झट से काजोल ने हाथ पकड़कर उन्हें गिरने से बचाया।अदिति राव हैदरी
इसी साल जून में अभ‍िनेता संजय दत्त की फिल्म भूमि के सेट पर भयानक आग लगी थी। इस दौरान काफी अफरातफरी मच गई थी। यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। इस दौरान अभ‍िनेत्री अद‍ित‍ि राव हैदरी बाल-बाल बचीं थी।जेनेलिया डिसूजा
साल 2011 में आई फिल्‍म 'फोर्स' की शूटिंग के दौरान भी एक हादसा हुआ था। उस वक्‍त जॉन ने अपनी को-एक्टर जेनेलिया को बचाया था। फिल्‍म की शूटिंग चल रही थी जिसमें जॉन और जेनेलिया जीप पर थे लेकिन तभी उसका एक्सिडेंट हो गया। एक्सीडेंट से जेनेलिया बेहद घबरा गई थी, तब जॉन ने जेनेलिया और खुद को जीप से सुरक्षित बाहर निकाला।लारा दत्‍ता
अक्षय कुमार को वैसे भी खतरों का खिलाड़ी कहा जाता है। सिर्फ फिल्‍म ही नहीं रियल लाइफ में भी वह खतरों से डरते नहीं हैं। अपने टीम मेंबर्स की मदद को भी अक्षय हमेशा तैयार रहते हैं। फिल्म अंदाज के सेट पर भी जब लारा दत्ता एक चट्टान से फिसलकर समंदर में गिर गई थीं। तब अक्षय कुमार ने उनकी जान बचाई थी।

Comments