अमिताभ करने जा रहे है हॉलीवुड में एंट्री !!!! जानिए कौनसी होगी पहली फिल्म ......
चौंक गए ना दोस्तों !!! दरअसल हम भी यह जान कर हैरान हो गए थे ,लेकिन अब हम आपको बताने जा रहे है इस बात के पीछे की पूरी सच्चाई |अमिताभ बच्चन हॉलीवुड नहीं जा रहे है बल्कि वो हॉलीवुड की एक फिल्म का रीमेक करने जा रहे है |अमिताभ का हॉलीवुड जाने का कोई इरादा नहीं है |
ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब कोई बॉलीवुड एक्टर हॉलीवुड की फिल्म का रीमेक कर रहा है | आज से लगभग 20 साल पहले कमल हासन ने हॉलीवुड फिल्म ‘मिसेस डाउटफायर’ के हिंदी रीमेक ‘चाची 420’ में अहम किरदार निभाया था। सूत्रों की मानें तो दोस्तों अमिताभ जिस फिल्म का हिंदी रीमेक कर रहे है वो फिल्म 2007 में आई थी |
इस फिल्म का नाम है "लाइसेंस टू वेड’ और अब इस फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर वॉर्नर ब्रदर्स इस फिल्म को हिंदी में प्रोड्यूस करना चाहते हैं। यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है और इस फिल्म के रीमेक के लिए डायरेक्टर भी फीमेल कर दिया गया है
लाइसेंस टू वेड’... हॉलीवुड फिल्म ‘लाइसेंस टू वेड’ में तीन मुख्य किरदार होते हैं। जिनके इर्द-गिर्द फिल्म की कहानी घूमती है। इस फिल्म में एक कपल की शादी होनी होती है, लेकिन किसी वजह से उन्हे अगले दो साल तक चर्च की डेट्स नहीं मिलती है, इस सिचुएशन में दुल्हन स्ट्रेस में आ जाती है।
इसके बाद चर्च से दोबारा डेट्स रीचैक की जाती हैं। तब इस कपल को पता चलता है कि तीन सप्ताह के अंदर डेट्स उपलब्ध है और उसी में उन्हें शादी करनी है, लेकिन तब एंट्री होती है चर्च के एक सनकी मिनिस्टर की और वो उनकी शादी कराने से मना कर देता है। वह कहता है कि जब तक ये कपल चर्च के नियम और कानून को फॉलो नहीं करेगा तब तक में उनकी शादी नहीं करवाऊंगा |
इसी सनकी मिनिस्टर का किरदार फिल्म में अमिताभ निभाएंगे |
Comments
Post a Comment