Skip to main content

दुर्घटना का शिकार हुई ये बॉलीवुड अभिनेत्री !!!!!


दुर्घटना का शिकार हुई ये बॉलीवुड अभिनेत्री !!!!!

चौंकिए मत!!! दोस्तों हम यहाँ किसी की जीवन से जुड़ी दुर्घटनाएं नहीं बताने जा रहे है बल्कि हम कुछ ऐसी अवस्थाएँ बताने जा रहे है जो बहुत ही सरल है लेकिन हम उनका राई का पहाड़ बना देते है| सब की लाइफ में कुछ ऐसे मोमेंट्स ज़रूर आते है जिनसे हम शर्मिन्दगी महसूस करते है लेकिन चाहते हुए भी हम उन मोमेंट्स को रोक नहीं पाते |आज हम आपको बॉलीवुड स्टार्स के कुछ ऐसे ही कुछ मोमेंट्स दिखाएंगे जो नहीं होने चाहिए थे पर हो गए, और तो और ये मोमेंट्स कैमरे में भी कैद हो गए है| इन दिनों इस तरह के मोमेंट्स काफी वायरल हो रहे है | देखिये कुछ ऐसे फोटोज जो शायद क्लिक नहीं होनी चाहिए थी |

ये देखिये दोस्तों कोई भी महिला इस तरह का फोटो कैमरे में जान बुझ कर कैद नहीं करवाएगी पर क्या करे हम में से कोई इसे नहीं रोक सकता था |इस फोटो में सोनम कपूर को इस तरह की ऊप्स मोमेंट का सामना करना पड़ा |
दीपिका पादुकोन जैसी सुपरस्टार भी इस स्थिती से बच नहीं पाई | ये तस्वीरे इंटरनेट पर बहुत वायरल हुई थी|
प्रियंका चोपड़ा तो कई बार इस तरह की परेशानी का सामना कर चुकी है ,फैशन दिवा होते हुए वो भी इस मुश्किल में पड़ ही गई|
तनीषा को कौन नहीं जानता दोस्तों ये काजल देवगन की छोटी बहन है और बिग बॉस में भी पार्ट ले चुकी है देखिये इनकी ऊप्स मोमेंट आप क्या कहेंगे इस बारे में !!!!
शमिता जो की शिल्पा की छोटी बहन है वो भी इस तरह की सिचुएशन का शिकार हो चुकी है |
कटरीना कैफ भी इस लिस्ट में शामिल है लेकिन फोटो देख के तो यही लगता है कभी - कभी दूसरे लोग भी हमे इस परेशानी में डाल सकते है |
और ये देखिये दोस्तों एक मिली जुली फोटो जिसमे आप देख सकते है की आये दिन बॉलीवुड अभिनेत्रियां इस स्थिती में पड़ ही जाती है |इस परेशानी का कोई समाधान नहीं है |
सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं आम जनता भी इस मोमेंट्स से गुजरती है ,फर्क सिर्फ इतना है अभिनेत्रियों के पीछे कैमरा दौड़ लगाता है और तस्वीरे वायरल हो जाती है | दोस्तों अगर पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक जरूर करना |

Comments