Skip to main content

दीपिका का घूमर करेगा सबको दीवाना !!!!!

दीपिका का घूमर करेगा सबको दीवाना !!!!!

इस साल की सबसे जबरदस्त फिल्म "पद्मावती" का सब बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है | इस फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली को कौन नहीं जानता,अपनी अन्य फिल्मो की तरह ही इस फिल्म का सेट भी उन्होने बहुत ही भव्य बनाया है| आज फिल्म का पहला गाना रिलीज़ होने जा रहा है, इस गाने में दीपिका ने डांस किया है उनका मानना है की यह गाना अब तक का सबसे कठिन डांस सांग रहा है|


इस गाने की गायिका श्रेया घोसाल है और इस गाने का म्यूजिक स्वयं संजय ने दिया है| घूमर सीखने के लिए दीपिका ने डांस टीचर ज्योति तोमर से शिक्षा ली है |ज्योति एक डांस स्कूल चलाती है |इस गाने को एक बहुत ही पुराना राजपुताना लुक दिया गया है |
डांस करना रहा बेहद ही मुश्किल :- सूत्रों की माने तो दीपिका के लिए ये डांस करना बहुत ही कठिनाइयों से भरा था ,लेकिन उन्होने जल्दी ही स्टेप्स सीख लिए थे | इस गाने को करते हुए दीपिका ने 66 बार घूमा है |इस गाने में उन्होने बहुत ही भारी कपड़े और आभूषण पहने है तो जाहिर सी बात है डांस करना कितना मुश्किल रहा होगा |

फिल्म के पहले गाने घूमर के बारे में बताते हुए दीपिका ने कहा, संजय सर के द्वारा दिया हुआ यह अबतक का सबसे मुश्लिक सॉन्ग सीक्वेंस रहा है, फिल्म की शूटिंग इस गाने के साथ शुरू हुई और मैं उस दिन को कभी नहीं भुला सकती. ऐसा लगा मानो पद्वमावती की आत्मा मेरे शरीर में आ गई हो. यह फीलिंग मुझे अभी भी महसूस होती है और सालों तक मुझे यह याद रहने वाला है|

घूमर एक नृत्य :- घूमर एक प्रकार का राजस्थानी नृत्य है ,जो राजस्थानी औरतो द्वारा किसी ख़ास मौके पर किया जाता है | यह नृत्य राजपूताना शाही अंदाज का प्रतीक है,नई नवेली दुल्हन अपने ससुराल में प्रवेश करने के दौरान घूमर डांस करती है|

पद्मावती फिल्म दिसंबर में सिनेमा घरो में आएगी| इसमें दीपिका के अलावा रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं| इसमें रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे हैं, वहीं शाहिद कपूर रानी पद्मावती के पति राजा रतन सिंह की भूमिका में हैं|

Comments

Popular posts from this blog

जानिये अपने फेवरेट सिंगर की एक गाने की फीस !!!!

जानिये अपने फेवरेट सिंगर की एक गाने की फीस !!!! दोस्तों ,भारतीय संगीत किसे पसंद नहीं है , सिर्फ भारत में ही नहीं भारतीय संगीत विश्व भर में लोकप्रिय है लेकिन क्या आपको पता है आपके फेमस सिंगर की फीस कितनी है!! आज हम आपको आपके पसंदीदा गायक की प्रति गाना फीस बताने जा रहे है | बॉलीवुड फिल्मों में गाने वाले पॉपुलर सिंगर्स को ज्यादा फीस नहीं मिलती है। प्रोडक्शन हाउस और सिंगर्स से जुड़े लोगों के मुताबिक, प्रति गाना इनकी फीस 50 हजार से 5 लाख रुपए होती है। कभी-कभी कुछ सिंगर्स बैनर और रिलेशनशिप की वैल्यू को ध्यान में रखते हुए 501 से 5001 रुपए टोकन मनी लेते हैं। इतना ही नहीं, कई बार ये फ्री में भी गाना कर देते हैं।   म्यूजिक कम्पोजर को मिलता है 10 से 50 लाख रुपए... :-सूत्रों की माने तो म्यूजिक कम्पोजर को 10 से 50 लाख रुपए के बीच फीस दिया जाता है।स्टुडिओ को देखते हुए यह फीस ज्यादा या कम भी हो सकती है। बड़े कम्पोजर सिर्फ अपनी फीस अलग से चार्ज कर सकते हैं। बाकी का खर्च सिंगल या एल्बम के प्रोड्यूसर्स उठाते हैं। कम्पोजर की फीस 10 से 15 लाख हो सकती है। इसमें सिंगर्स (कोरस), म्यूजिशियंस, अर...