Skip to main content

प्रियंका चोपड़ा हुई दिन दहाड़े किडनैप , जानिये क्या है पूरा माज़रा !!!

प्रियंका चोपड़ा हुई दिन दहाड़े किडनैप , जानिये क्या है पूरा माज़रा !!!

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस प्रि‍यंका चोपड़ा कि‍डनैप हो गई हैं। प्रि‍यंका चोपड़ा की क‍िडनैपिंग की तस्‍वीरें भी सामने आई हैं। ज‍िनमें क‍िडनैपर उन्‍हें उठाकर ले जा रहा है और पब्‍लि‍क देख रही है।
हो सकता आप भी यह पढ़कर थोड़ा घबरा हो रहे हों क्‍यों क‍ि इन द‍िनों यह मामला सोशल मीड‍िया पर चर्चा में बना हुआ है|लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। हम बताएंगे आपको प्रि‍यंका चोपड़ा की क‍िडनैप‍िंग का पूरा सच...

क‍िडनैप‍िंग वाला मामला छाया
एक्‍ट्रेस प्रि‍यंका चोपड़ा के फैंस उनसे जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर पर र‍िएक्‍ट करते रहते हैं। अब इन द‍िनों सोशल मीड‍िया पर आई उनकी क‍िडनैप‍िंग वाले मामले को ही देख ले लीज‍िए। फैंस ने राहत की सांस ली
प्रि‍यंका के फैंस कुछ समय के ल‍िए परेशान हो गए थे । लेकिन जब बाद में उन्‍हें पता चला क‍ि‍ प्रि‍यंका हकीकत में नहीं बल्‍क‍ि एक सीन शूट‍ में क‍िडनैप हुईं तब उन्‍हें थोड़ी राहत म‍िली।

किडनैपिंग सीक्वेंस शूट कर रही है
प्रि‍यंका चोपड़ा इन द‍िनों न्यूयॉर्क शहर में हैं। वह पर वह अपनी टेलीविजन सीरीज 'क्वांटिको' सीजन 3 की शूटिंग में ब‍िजी हैं। यहां पर इन्‍होंने हाल ही में किडनैपिंग सीक्वेंस शूट क‍िया।

प्रियंका शानदार लुक में द‍िखीं
प्रि‍यंका चोपड़ा के इस शूट की कुछ तस्‍वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहीं ज‍िनमें वह एक गार्जियस लुक में द‍िखाई दे रही हैं। प्रि‍यंका ने ब्लैक लेदर जैकेट और ब्लू डेनिम पहन रखी है।

13 एपिसोड्स का क्वांटिको 3
आपको बता दें कि प्रि‍यंका चोपड़ा की अमेर‍िकन टेलीविजन सीरीज 'क्वांटिको' काफी फेमस हो चुकी है। अब तीसरा सीजन'क्वांटिको 3' आने वाला है। इसमें 13 एपिसोड होंगे।

Comments