Skip to main content

सलमान ने की शादी जानिए कौन है दुल्हनियाँ !!!!

सलमान ने की शादी जानिए कौन है दुल्हनियाँ !!!!


चौंकिए मत दोस्तों सलमान की शादी का तो हमे भी नहीं पता कब शादी करेंगे, करेंगे भी या नहीं !! हमे भी यह खबर उड़ते हुए ही पता लगी थी की सलमान खान ने शादी कर ली है ,लेकिन सूत्रों से हमे पता चला है की ये सब अफवाहे सिर्फ एक फोटो की वजह से आ रही है |
जी हाँ बीते दिनों सलमान ने ग्रीस से अपने प्रंशको के लिए इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट की थी ये सब उसी का नतीजा है | सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म "टाइगर जिन्दा है " की शूटिंग के लिए ग्रीस गए हुए है| सलमान और कटरीना ग्रीस से अपने फैंस के लिए फोटोज शेयर कर रहे हैं| उनकी शेयर की हुई ये फोटो देखकर फैंस ने इस सेलिब्रेटी जोड़ी से शादी करने की दरकार कर डाली है,सिर्फ फैंस ही नहीं सलमान खान की बहन अर्पिता खान को भी ये फोटो इतनी अच्छी लगी कि अर्पिता ने अपने इंस्टाग्राम पर इसे पोस्ट किया है|
आपको पता होना चाहिए की दोनों सेलिब्रिटी अपनी फिल्म का आखरी गाना वही पर शूट कर रहे है| फिल्म पूरी होते -होते फिल्म का नया पोस्टर भी बुधवार को आ चुका है |पोस्टर में यह जोड़ी एक दम आकर्षक लग रही है|
फिल्म की शूटिंग सितम्बर में पूरी हो चुकी है |फिल्म के मुख्य हिस्से ऑस्ट्रेलिया और अबू धाबी में फ़िल्माये गए है | फिल्म बड़े पर्दे पर 22 दिसंबर तक आने की संभावना है | यह फिल्म साल 2012 में कबीर खान की फिल्म 'एक था टाइगर' का सीक्वल पार्ट है, पहले पार्ट में सलमान और कटरीना जासूसटाइगर और जोया की भूमिका में नजर आए थे| पहला पार्ट तो दर्शको को खूब लुभाने में कामयाब रहाऔर फिल्म के गाने भी दिल को सुकून पहुंचने वाले थे|
देखना ये है की टाइगर इस बार क्या कमाल कर के दिखाएगा| जोया अपने फैंस के दिलो में फिर से जगह बना पाएगी या नहीं |इस बात को जानने के लिए हमे दिसंबर तक का इंतज़ार करना पड़ेगा|

Comments