असिन के घर आयी नन्ही परी!!!!जी हाँ दोस्तों बॉलीवुड और साउथ की फिल्मो की सुपरहिट अभिनेत्री असिन ने कल मंगलवार को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है हालांकि असिन ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सबसे छुपा कर रखी थी | इसका अभी तक उन्होने कोई कारण नहीं बताया है कि ऐसा उन्होने क्यों किया | अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए असिन और उनके पति राहुल ने कहा है ,'हमें खुशी है कि हमारे घर एक परी आई है। पिछले 9 महीने हम दोनों के लिए सबसे खास और रोमांचक रहे हैं और हम अपने सभी शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं जिन्होंने हमें प्यार और सपोर्ट दिया'।

असिन के बारे में :- असिन का पूरा नाम असिन थोट्टूमकल है | उनका जन्म 26 अक्टूबर ,1985 को हुआ था | असिन एक बहुत अच्छी भरतनाट्यम डांसर भी है | उन्हे अभी तक 3 फिल्म फेयर अवार्ड मिल चुके है | वो 8 तरह की भाषाएँ बोल सकती है | बॉलीवुड में उन्होने अपनी शुरुआत गजनी फिल्म से की थी जो की एक बहुत बड़ी हिट साबित हुई |

असिन और राहुल की लव स्टोरी :- असिन और राहुल की लव स्टोरी के पीछे अक्षय कुमार का बहुत बड़ा हाथ है |असिन और राहुल मुंबई के एयरपोर्ट पर मिले थे उस समय अक्की और असिन अपनी आने वाली एक फिल्म के परमोशन के लिए साथ जा रहे थे | वही पर असिन और राहुल की मुलाकात अक्षय ने करवाई थी | वही से उन दोनों की दोस्ती हो गई और कुछ फ़ोन कॉल्स और मुलाकातों के बाद दोस्ती प्यार में बदल गई|

फिर राहुल ने असिन के सामने शादी का परपोसल रख दिया | असिन बताती हैं, "इसके बाद राहुल ने मेरे घरवालों से बात की। उन्होंने ये फैसला मुझ पर छोड़ दिया। इसके बाद हमारी कुछ और मुलाकातें हुईं, जिसके बाद मैंने हां कर दी। राहुल काफी सिंपल और डाउन टू अर्थ हैं। मुझे उनके यही चीज सबसे ज्यादा पसंद आई"|

अब हम आपको राहुल शर्मा के बारे में बताते है, राहुल शर्मा असिन के पति होने के साथ - साथ मिक्रोमैक्स कंपनी के को- फाउंडर भी है |उनका जन्म14 सितम्बर ,1975 को हुआ था |उनका जन्म दिल्ली में हुआ था |उन्होने 19 जनवरी , 2016 में असिन से बहुत ही भव्य समारोह में शादी की थी और अब वो एक बेटी के पिता बन चुके है | हमारी तरफ से भी असिन और राहुल को बहुत - बहुत बधाइयाँ | आइये चलते -चलते आपको छोड़ चलते है असिन और राहुल की बेहतरीन फोटोज के साथ |

दोस्तों पोस्ट अच्छी लगे तो जरूर शेयर और लाइक करे|
Comments
Post a Comment